भाषा-अभिव्यक्ति के लिए हिंदी साहित्य में गद्य-लेखन अन्यतम साधन है। इसके अंतर्गत आने वाली विधाओं में निबंध लेखन स्वयं में अनुपम विधा है। इस विधा के द्वारा हम अपने विचारों को भली-भाँति प्रस्तुत कर सकते हैं। इसी विधा को आधार बनाकर रची गई इस पुस्तक पुस्तकमाला का उद्देश्य इस विधा के प्रति छात्रों और पाठकों में जागरुकता तथा रुचि पैदा करना है। इसके साथ ही नवीन तथा वर्तमान विषयों का ज्ञान कराना भी है।