वीणा
वीणा अभ्यास पुस्तिका भाग-1, कक्षा 3 के लिए प्रकाशित पाठ्यपुस्तक पर आधारित एक समृद्ध अभ्यास पुस्तिका है जिसका उद्देश्य कक्षा स्तरीय दक्षताओं एवं अधिगम प्रतिफलों का आकलन करने हेतु विविध अभ्यास सामग्री को उपलब्ध कराना है . पुस्तिका में शामिल बहु विधि प्रश्न शैली विद्यार्थी के समस्त भाषाई कौशलों का विकास तो करेंगे ही साथ ही उनमे चिंतनपरक एवं अभिव्यक्ति परक सोच विकसित कर 21 वीं सदी के कौशलों को भी बल देंगे इस अभ्यास पुस्तिका का उद्देश्य बच्चों में अभ्यास के प्रति भय को समाप्त कर रटने की प्रवृत्ति से भी दूर ले जाना है . इस अभ्यास पुस्तिका की उत्तरमाला भी उपलब्ध है .