प्रस्तुत पुस्तक संगीत-शास्त्र को सरलता से स्पष्ट करने वाली एक अनुपम कृति है। इसमें छात्रों तथा शिक्षकों को ध्यान में रखते हुए विद्यालय स्तर तक का पाठ्यक्रम सम्मिलित किया गया है। विषय-सामग्री का संकलन इस प्रकार किया गया है कि छात्रों को सभी आवश्यक सामग्री एक स्थान पर सहज ही सुलभ हो सके। पुस्तक में रागों की शुद्धता, बंदिशों की विलक्षणता एवं गायन से संबंधित सभी ग्राह्य सामग्री दी गई है। रागों का शास्त्र प्राचीन संगीत-ग्रंथों के आधार पर दिया गया है।