इस पुस्तक में विभिन्न व्याकरणिक तत्वों का विश्लेषण अत्यंत सरल रूप में किया गया है। प्रत्येक विषय में व्यवस्थित रूप से वांछित सामग्री प्रस्तुत करते हुए उन्हें अनेक उदाहरणों द्वारा बोधगम्य बनाया गया है। साथ ही अभ्यासार्थ अधिक- शधिक प्रश्न देकर विद्यार्थियों को स्वमूल्यांकन का अवसर प्रदान किया गया है। यह पुस्तक अपने-आप में एक संपूर्ण ज्ञानवर्द्धक व्याकरण पुस्तिका है, जिसका उद्देश्य विद्यार्थियों का ज्ञानवर्द्धन है। नई शिक्षा नीति के सुझावों के अनुरूप, नवाचारी प्रयोगों से सज्जित तथा सी-बी-एस-ई- के नवीं व दसवीं कक्षा के नवीनतम पाठ्यक्रम पर आधारित।