Naveen Sankalp

Naveen Sankalp

संशोधित व संवर्धित ‘नवीन संकल्प’ हिंदी पाठ्यपुस्तकों की पुस्तक शृंखला‘राष्ट्रीय पाठ्यचर्या की रूपरेखा’ बुनियादी स्तर 2022, निपुण भारत मिशन एवं एन.सी.एफ. स्कूली शिक्षा स्तर 2023 (एन.सी.एफ.एफ.एस. एवं एन.सी.एफ.एस-ई.) के आलोक में नवीनतम पाठ्यक्रम पर आधारित है इस पुस्तकमाला में पठन-पाठन की प्रक्रिया को उत्साहवर्धक एवं सार्थक बनाने हेतु छात्र-छात्राओं के स्तर को ध्यान में रखकर विषयवस्तु एवं पाठों का चयन किया गया है सी.बी.एस.ई. बोर्ड के छात्रों के लिए हिंदी को सरल, सहज तथा आकर्षक बनाने का पूरा प्रयास इस शृंखला के माध्यम से किया गया है प्रस्तुत शृंखला में ज्ञानवर्धक पाठों तथा कौशल संवर्धन आधारित अभ्यास का समावेश किया गया है, ताकि छात्र-छात्राएँ हिंदी भाषा की विविध विधाओं जैसे-चित्रकथा, कविता, कहानी आदि से परिचित हो पाएँगे साथ ही भाषा शिक्षण-अधिगम के चारों स्तम्भों जैसे- बच्चे की मौखिक भाषा का विकास, शब्द पहचान, के साथ पढ़ने, लिखने के कौशलों में भी निपुण हो सकेंगे। यह शृंखला बच्चों में कक्षानुरूप दक्षताओं को अर्जित करने में निश्चित ही सहायक सिद्ध होगी। इस पुस्तकमाला के प्रत्येक पाठ की भाषा एवं अभ्यास में निहित प्रश्नों का निर्माण इस दृष्टि से किया गया है कि छात्र हिंदी भाषा को बोलने और समझने के साथ-साथ हिंदी में चिंतन के लिए भी प्रेरित हो सकेंगे।

  • सरल, सरस तथा भावपूर्ण भाषा-शैली का प्रयोग
  • भाषा ज्ञान को रुचिकर बनाने हेतु रचनात्मक गतिविधियाँ
  • भाषागत कौशलों (सुनना+बोलना+पढ़ना+ लिखना) के साथ-साथ चिंतन पर बल
  • मानवीय मूल्यों का समावेश
  • जीवन के सभी पक्षों को छूने वाले पाठों का समावेश
  • भाषा के नियमों का व्यावहारिक ज्ञान
  • Class C

Naveen Sankalp Hindi Pathmala-0

  • Author : Dr R K Dabas and Dr Meenakshi Aggarwal
  • ISBN : 9789355579218
  • Price : 295.00
  • Book Type : Text Book