यह पुस्तक भाषा सीखने में व्याकरण की विभिन्न अवधारणाओं पर विस्तृत विवरण प्रदान करती है। प्रत्येक विषय में व्यवस्थित रूप से वांछित सामग्री प्रस्तुत करते हुए उन्हें अनेक उदाहरणों द्वारा बोधगम्य बनाया गया है। यह पुस्तक सी-बी-एस-ई के नवीनतम पाठ्यक्रम पर आधारित है। पुस्तक के पाठ्यक्रम की अभिव्यक्त में निर्देशानुसार व्यावहारिक विषयों का समावेश किया गया है। इसमें जहाँ एक ओर अपठित गद्यांश और पद्यांश के लिए सामग्री दी गई है, वहीं दूसरी तरफ रचनात्मक लेखन के स्वरूप को समझाया गया है। साथ ही अभ्यासार्थ अधिकाधिक प्रश्न देकर विद्यार्थियों को स्वमूल्यांकन का अवसर प्रदान किया गया है। यह पुस्तक स्वयं में एक संपूर्ण ज्ञानवर्द्धक व्याकरण पुस्तिका है, जिसका उद्देश्य विद्यार्थियों का ज्ञानवर्द्धन है।