कंप्यूटर व इंटरनेट के इस युग में छात्रों में सांस्कृतिक व नैतिक मूल्यों का ह्रास न हो जाए, इसी उद्देश्य को ध्यान में रखकर प्रस्तुत पुस्तकमाला तैयार की गई है। पुस्तकमाला में अनेक रोचक कहानियों का संकलन किया गया है। बच्चे कहानियाँ पढ़ने में रुचि लें, इसके लिए कहानियों में सजीव चित्रों का समावेश किया गया है। कहानी पढ़ते-पढ़ते बच्चों की भाषा पर पकड़ मजबूत हो, इस बात पर भी पुस्तकमाला में पूरा ध्यान दिया गया है।